ताजा खबर

चिंतन शिविर में शामिल होने भूपेश दिल्ली गए, ताम्रध्वज भी साथ
12-May-2022 3:49 PM
चिंतन शिविर में शामिल होने भूपेश दिल्ली गए, ताम्रध्वज भी साथ

प्रदेश से 11 नेता भाग ले रहे हैं 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई। 
चिंतन शिविर में शिरकत करने सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए। वहां से वे उदयपुर जाएंगे। सीएम के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी शिविर में शामिल होने गए हैं।
कांग्रेस का चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया गया है। यह शिविर शुक्रवार से शुरू हो रहा है। प्रदेश के कुल 11 नेता इसमें शामिल हो रहे हैं। देशभर के कुल 422 नेताओं को शिविर में आमंत्रित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शिविर के आयोजन समिति में है।

दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में सीएम श्री बघेल ने कहा कि दिल्ली से आला नेताओं संग ट्रेन से उदयपुर की ओर रवानगी होगी काफी समय रहेगा तो चर्चाएं भी होंगी चिंतन शिविर में 3 दिनों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। राजनीति अर्थशास्त्र कृषि रोजगार समेत छह मुद्दों पर चिंतन शिविर में चर्चा होगी। वही एक परिवार एक टिकट के फार्मूले पर कहा चिंतन शिविर में ही इस विषय का फैसला होगा।
प्रदेश से अन्य नेता जो शिविर में शामिल हो रहे हैं, उनमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, ज्योत्सना महंत, छाया वर्मा, फूलोदेवी नेताम, विकास उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, राजेंद्र तिवारी भी है।

 


अन्य पोस्ट