ताजा खबर

गोवा में 12 साल की रूसी बच्ची से रेप का आरोप, अभियुक्त गिरफ़्तार
12-May-2022 2:23 PM
गोवा में 12 साल की रूसी बच्ची से रेप का आरोप, अभियुक्त गिरफ़्तार

गोवा के एक रिज़ॉर्ट में 12 साल की रूसी बच्ची के साथ कथित बलात्कार करने के आरोप में रूम अटेंडेंट को कर्नाटक के गडक ज़िले से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

गोवा पुलिस ने इस शख़्स को उसके गृहनगर से गिरफ़्तार किया.

ख़बरों के मुताबिक़, रूसी बच्ची के साथ रेप की यह घटना छह मई की है. जिसके बाद गोवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 मई को अभियुक्त को उसके घर से गिरफ़्तार किया.

रूसी बच्ची की मां ने 9 मई को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवायी थी.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए संबंधित पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विक्रम नाइक ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी नाबालिग बच्ची के साथ रूम अटेंडेंट ने स्वीमिंग पूल में बलात्कार किया और उसके बाद होटल के कमरे में भी. (bbc.com)

उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई बच्ची की मां कुछ ज़रूरी सामान लेने के लिए बाज़ार गई हुई थी.

कथित रेप के अभियुक्त के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.


अन्य पोस्ट