ताजा खबर
पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत के साथ व्यापार को लेकर नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. दरअसल पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ़ की सरकार ने भारत में नए ट्रेड ऑफ़िसर की नियुक्ति की है. इसी के बाद ऐसी अटकलें चल रही थी कि पाकिस्तान की नई सरकार भारत के साथ व्यापार संबंध बहाल करना चाहती है. लेकिन वाणिज्य मंत्रालय ने बयान जारी करके इसका खंडन किया है.
मंत्रालय का कहना है कि नई दिल्ली में ट्रेड ऑफ़िसर का पद पिछले दो दशकों से है और इसे मौजूदा स्थिति में भारत के साथ व्यापार संबंध बहाल करने या किसी अन्य परिप्रेक्ष्य में देखने की आवश्यकता नहीं. मंत्रालय ने ये भी बताया है कि नई दिल्ली के लिए ट्रेड ऑफ़िसर की नियुक्ति की पहल पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी. जिसके बाद इंटरव्यू बोर्ड की सिफ़ारिशें एक अप्रैल को प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई थी. मंत्रालय का कहना था कि ऐसा पहले की सरकार में हुआ था. पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा सरकार ने सिर्फ़ उन सिफ़ारिशों को मंज़ूरी दी है. (bbc.com)


