ताजा खबर

‘हिंदू ओवैसी’ वाले संजय राउत के बयान पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी
01-May-2022 10:17 AM
‘हिंदू ओवैसी’ वाले संजय राउत के बयान पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने की आलोचना की थी और इस पर उनका रुख़ काफी आक्रामक भी है.

उनके इस रुख पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को एक बयान में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख को 'नव हिंदुत्व ओवैसी' और उनकी पार्टी को 'नव हिंदुत्व एआईएमआईएम' बताया.

अपने बयान में राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा था, "मुझे लगता था कि ओवैसी सिर्फ़ मुसलमानों में हैं और एआईएमआईएम सिर्फ़ मुसलमानों में है लेकिन हिंदू समाज में भी कुछ ओवैसी बन गए हैं और वो महाराष्ट्र में धार्मिक विद्वेष फैलाकर बीजेपी को मदद करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने ओवैसी से करवा कर फ़ायदा लिया है वही काम महाराष्ट्र में वह नव हिंदुत्ववादी ओवैसी से करवाना चाहती है लेकिन हमें कोई डर नहीं है. क्योंकि जनता सब देख रही है."

इस संबंध में जब ओवैसी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ठाकरे परिवार के आपसी झगड़े में मेरा नाम नहीं लाना चाहिए.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा संजय राउत को अपने विवाद में मेरा नाम नहीं लेना चाहिए. यह ठाकरे परिवार की अंदरुनी कलह है और उन्हें इसे सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.(bbc.com)


अन्य पोस्ट