ताजा खबर

पटियाला में इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित, शुक्रवार को हुई थी हिंसा
30-Apr-2022 1:14 PM
पटियाला में इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित, शुक्रवार को हुई थी हिंसा

पंजाब के पटियाला शहर में शुक्रवार को हुए खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों में हिंसा हो गई थी जिसके बाद आज शहर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. ये सेवाएं सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक निलंबित रहेंगी. ये जानकारी पंजाब सरकार के गृह विभाग की तरफ से दी गई है. शुक्रवार को हुई हिंसा में 4 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि लोगों का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण है.

इस मामले पर पटियाला एसएसपी नानक सिंह का कहना है कि किसी भी गलत सूचना पर लोगों को विश्वास नहीं करना चाहिए. पुलिस और प्रशासन तथ्यात्मक जानकारी साझा करेंगे.


अन्य पोस्ट