ताजा खबर

तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों को मानहानि का नोटिस भेजा
30-Apr-2022 11:38 AM
तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों को मानहानि का नोटिस भेजा

पटना, 30 अप्रैल। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को बिहार के कई पत्रकारों को कानूनी नोटिस भेजते हुए उन पर तथ्यों को ‘‘तोड़ मरोड़कर’’ पेश करने का आरोप लगाया तथा उनसे 50 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति मांगी है।

राजद नेता ने पत्रकारों को भेजे मानहानि के नोटिस को ट्वीटर पर साझा किया है।

नोटिस में नामजद पत्रकारों में कई निजी समाचार चैनलों, एक निजी समाचार एजेंसी और ऑनलाइन पोर्टल के स्थानीय रिपोर्टर शामिल हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट