ताजा खबर

पेड़ पर लटका कर युवक की लाठियों से पिटाई, चोरी की कोशिश करने पर दी गई सजा
30-Apr-2022 10:56 AM
पेड़ पर लटका कर युवक की लाठियों से पिटाई, चोरी की कोशिश करने पर दी गई सजा

घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 30 अप्रैल। सीपत थाना क्षेत्र में चोरी का प्रयास करने वाले एक युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर डंडे से पिटाई करने का हैवानियत भरा मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार उचभट्टी गांव में एक फार्म हाऊस में काम करने वाले इस युवक पर चोरी का प्रयास का आरोप था। एक घर का दरवाजा खोलने की कोशिश के दौरान उसे गांव वालों ने देख लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी की वारदात नहीं होने के कारण उसे समझाया और छोड़ दिया। 

जब वह वापस गांव लौटा तो गांव के कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और यह कहते हुए एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया कि पुलिस ने तुमको छोड़ दिया है तो हम सजा देंगे। पेड़ पर लटकाने के बाद युवकों ने बारी बारी लाठी लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पेड़ पर लटका युवक बार बार गिड़गिड़ाते हुए बख्श देने की गुहार लगाता रहा। पिटाई को देखने के लिए गांव के कुछ लोग भी इकट्ठे हो गए थे। उनमें से कुछ लोगों ने पिटाई बंद करने कहा। इस बीच घटना का वीडियो भी बना लिया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सीपत पुलिस के अनुसार घटना में तीन लोग शामिल थे जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है। 

हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 लगाई गई है। 


अन्य पोस्ट