ताजा खबर

पटियाला में हिंदू और सिख संगठनों के बीच संघर्ष पर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
29-Apr-2022 6:43 PM
पटियाला में हिंदू और सिख संगठनों के बीच संघर्ष पर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने जानकारी दी है कि पटियाला में हुई हिंसा के मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब की पुलिस इस हिंसा में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी. पटियाला में एक सिख संगठन के समर्थकों और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी.

पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इन राजनीतिक दलों के मास्टरमाइंड्स को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा- इन दोनों पार्टियों के असामाजिक तत्वों ने हिंसा की और पंजाब का माहौल ख़राब करने की कोशिश की. पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस ने तुरंत ही वहाँ क़ानून और व्यवस्था की स्थिति बहाल कर दी थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पटियाला की हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट