ताजा खबर

जिग्नेश मेवाणी को मिली ज़मानत, असम पुलिस ने किया था गिरफ़्तार
29-Apr-2022 6:42 PM
जिग्नेश मेवाणी को मिली ज़मानत, असम पुलिस ने किया था गिरफ़्तार

 

गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी को ज़मानत मिल गई है. असम पुलिस ने पहले उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में गिरफ़्तार किया था. लेकिन उस मामले में उन्हें ज़मानत मिल गई थी लेकिन असम पुलिस ने उन्हें महिला पुलिस पर हमला करने के मामले में फिर से गिरफ़्तार कर लिया था.

शुक्रवार को असम के बारपेटा ज़िले की एक स्थानीय अदालत ने इस मामले में भी ज़मानत दे दी. जिग्नेश मेवाणी के वकील अंगसुमन बोरा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जिग्नेश मेवाणी 30 अप्रैल को जेल से छूट सकते हैं, क्योंकि कुछ औपचारिकाएँ बाक़ी हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट