ताजा खबर

शाहीन बाग़ से बरामद ड्रग्स के पीछे दुबई, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय संगठन का हाथ: एनसीबी
29-Apr-2022 6:40 PM
शाहीन बाग़ से बरामद ड्रग्स के पीछे दुबई, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय संगठन का हाथ: एनसीबी

दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाक़े से ड्रग्स बरामद ​होने के बाद शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कहा है इसमें एक अंतरराष्ट्रीय संगठन का हाथ है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से एनसीबी उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.

उन्होंने बताया, "शुरुआती जांच में सामने आया है कि दुबई, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय संगठन का इसमें हाथ है."

उन्होंने आगे कहा- जाँच में हवाला से जुड़ी कुछ चीज़ों के होने का भी पता चला है.

क्या है मामला?

मालूम हो कि एनसीबी ने गुरुवार को बताया था कि जामिया नगर के शाहीन बाग़ से बुधवार को 50 किलो हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीला पदार्थ और 30 लाख रुपए बरामद किए गए थे.

माल बरामद होने के बाद एनसीबी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया था कि शाहीन बाग़ के एक घर से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.

इस सिलसिले में गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था. एनसीबी के अनुसार, बरामद हेरोइन अफ़ग़ानिस्तान से आया था.

ज्ञानेश्वर सिंह के अनुसार, 'नकदी हवाला के रास्ते से आया मालूम होता है. आशंका है कि इसके पीछे एक अंतरराष्ट्रीय संगठन का हाथ है. हम जल्द ही इसका पर्दाफ़ाश करेंगे.'(bbc.com)


अन्य पोस्ट