ताजा खबर

अगले पाँच दिन गर्मी करेगी परेशान
29-Apr-2022 12:02 PM
अगले पाँच दिन गर्मी करेगी परेशान

 

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री मापा गया जो अप्रैल महीने में बीते 12 सालों में सबसे अधिक था. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को 45.9 डिग्री तापमान रहा.

अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले पाँच दिनों में गर्मी और बढ़ेगी और दगेश के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचेगा.

अख़बार लिखता है कि हीटवेव का कारण तथाकथित एंटी-साइक्लोन है जो अगले सप्ताह के आख़िर तक रहेगा. मौसम अख़बार ने विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणी के हवाले से कहा है, "उत्तरी अरब सागर में मज़बूत एंटी-साइक्लोन है, जो गर्म हवा ले कर आ रहा है और इस कारण पारा लगतार बढ़ रहा है. मई की दो तारीख़ के बाद इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि इसके बाद हम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की उम्मीद कर रहे हैं. देश के उत्तरपश्चिमी हिस्से में इस दौरान तापमान 37 डिग्री से 38 डिग्री तक कम हो सकता है. "(bbc.com)


अन्य पोस्ट