ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल। राज्य शासन ने सभी विभागों को पत्र लिखकर अपने यहां लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण 31 मई के पहले निपटाने कहा है। यानि लंबित आवेदनों पर निर्णय लेकर अगले एक माह में नियुक्ति देनी होगी। जीएडी के अवर सचिव एसके सिंह ने सभी सचिवों, अध्यक्ष राजस्व मंडल, सभी विभाग अध्यक्ष, कमिश्नर, कलेक्टर, और जिला पंचायत सीईओ को यह पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि शासकीय सेवक की मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है।
14 जून 2013 के आदेशानुसार तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रावधानित 10 प्रतिशत के सीमा बंधन को 31 मई 2022 तक शिथिल किया गया है। राज्य शासन के ध्यान में यह आया है कि विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण अभी भी लंबित है। इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि छूट की अवधि समाप्त होने के पूर्व अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण तत्काल निपटाए जाए।



