ताजा खबर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेट्रोल-डीज़ल पर दिए एक दिन पुराने बयान पर ट्वीट कर तंज़ किया है.
सभी ईंधन से आने वाले टैक्स का 68 फ़ीसद केंद्र सरकार लेती है. फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं."
राहुल गांधी का ये ट्वीट पीएम मोदी के उस बयान के जबाव की तरह है जिसमें उन्होंने राज्य सरकारों पर टैक्स को लेकर हमला किया था.
दरअसल, 27 अप्रैल को पीएम मोदी ने कोरोना महामारी पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. इस बैठक के दौरान राज्यों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 'राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाकर अपने लोगों को फ़ायदा नहीं दिया और टैक्स कमाया.'
उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में केंद्र ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाई थी और राज्यों से वैट कम करने को कहा था. लेकिन कई राज्यों ने ऐसा नहीं किया.
बीजेपी के हैंडल से ईंधन के दामों को कम करने को लेकर उठाए गए केंद्र सरकार के क़दम पर एक ट्वीट भी किया गया है. (bbc.com)


