ताजा खबर
कृषि आय बढ़ाने के लिए बीजों के साथ प्रयोग, प्रौद्योगिकी का उपयोग जरूरी: तोमर
26-Apr-2022 10:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को किसानों से आय और उत्पादन बढ़ाने के लिए बीजों के साथ प्रयोग और प्रौद्योगिकियों का उपयोग करना का आग्रह किया।
तोमर ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 से 30 अप्रैल, 2022 के दौरान आयोजित होने वाले ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ अभियान की शुरुआत करते हुए यह बात कही।
इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि तोमर ने कई राज्यों में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में मौजूद किसानों से इस दौरान बातचीत भी की।
बयान के अनुसार, बातचीत का उद्देश्य किसानों को सरकार की प्रमुख योजनाओं से अवगत कराना और जमीनी स्तर पर किसानों को मिलने वाले लाभों का आकलन करना है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


