ताजा खबर

सेबी ने निवेशकों के धन की वसूली के लिए ग्रीनटच प्रोजेक्ट, अन्य की संपत्तियां कुर्क कीं
26-Apr-2022 6:28 PM
सेबी ने निवेशकों के धन की वसूली के लिए ग्रीनटच प्रोजेक्ट, अन्य की संपत्तियां कुर्क कीं

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों के 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए ग्रीनटच प्रोजेक्ट और उसके चार निदेशकों की 14 संपत्तियों को कुर्क किया है।

अवैध रूप से धन जुटाने के मामले में यह कार्रवाई की गई।

सोमवार को जारी एक नोटिस के मुताबिक कुर्क की गई संपत्तियों में भूखंड, कार्यालय स्थल और पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश में स्थित एक-एक फ्लैट शामिल हैं।

वसूली की यह कार्रवाई ग्रीनटच प्रोजेक्ट और उसके चार निदेशकों - श्याम सुंदर डे, स्नेहाशीष सरकार, सुजॉय सिन्हा और सुमन सरकार के खिलाफ शुरू की गई है।

कंपनी 20,549 व्यक्तियों से गैरकानूनी रूप से जुटाए गए 56 करोड़ रुपये वापस नहीं कर सकी थी। हालांकि, कंपनी का दावा है कि वह निवेशकों को पहले ही 12.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अदा कर चुकी है। (भाषा)


अन्य पोस्ट