ताजा खबर

कर्नाटक के हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगले दो दिनों में सुनवाई
26-Apr-2022 4:55 PM
कर्नाटक के हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगले दो दिनों में सुनवाई

शैक्षिक संस्थानों में हिजाब को प्रतिबंधित करने के कर्नाटक सरकार के फ़ैसले और इस पर हाई कोर्ट की मुहर के बाद अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले दो दिनों में वो इस मामले पर सुनवाई करेगा. पिछले कुछ महीनों के दौरान कर्नाटक में इस मामले को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था. हिजाब के पक्ष और विपक्ष में काफ़ी प्रदर्शन हुए थे.

राज्य सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ कर्नाटक हाई कोर्ट में अपील की गई थी. लेकिन हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के फ़ैसले को सही ठहराया था. कर्नाटक हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय अभी तक इस मामले में सुनवाई नहीं कर पाया था. आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा कि वे अगले दो दिनों में इस मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट करेंगे.


अन्य पोस्ट