ताजा खबर
महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के आरोपों पर मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है. इस वीडियो में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा चाय पीते नज़र आ रहे हैं. संजय पांडे ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है- क्या हम और कुछ कहें?
नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि खार पुलिस स्टेशन में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. बीजेपी ने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश की थी. एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ़ेंस में नवनीत राणा के आरोपों पर शिवसेना की अगुआई वाली सरकार को घेरा था.
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ़्तार किया था. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मुंबई पुलिस ने उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी. जिसके ख़िलाफ़ शिवसैनिकों ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था.
आज मुंबई सेशंस कोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिका पर भी सुनवाई हुई. लेकिन राणा दंपती को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. सेशंस कोर्ट ने सरकारी वकील को 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा है, इसके बाद ही ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी.(bbc.com)


