ताजा खबर

प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से क्यों किया इनकार
26-Apr-2022 4:46 PM
प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से क्यों किया इनकार

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल न होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पहले कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी कि प्रशांत किशोर ने पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. अब प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से क्यों इनकार किया.

उन्होंने लिखा है- मैंने ईएजी (एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप) के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की ज़िम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. मेरी विनम्र राय ये है कि मुझसे ज़्यादा पार्टी को नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की ज़रूरत है ताकि परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से संरचनात्मक समस्याओं को ठीक किया जा सके, जिसकी जड़ें काफ़ी गहरी हैं.

पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी के सामने एक प्रज़ेंटेशन रखा था. माना जा रहा था कि उन्होंने पार्टी के लिए 2024 चुनावों का एक रोडमैप तैयार किया था. सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर को पार्टी में जगह देने के लेकर एक समिति गठित की थी. माना जा रहा था कि समिति के कई सदस्य प्रशांत किशोर के अलग-अलग पार्टियों से जुड़ने और उनकी विचारधारा पर सवाल उठा रहे थे. लेकिन रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट के मुताबिक़ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें न्योता दिया था.

उन्होंने ट्वीट में कहा है कि प्रशांत किशोर के प्रजेंटेशन और उनके साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया है. सुरजेवाला के मुताबिक़ सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर को इस ग्रुप के हिस्सा के तौर पर पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया था, जिसमें कुछ तय ज़िम्मेदारियाँ थी. कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में बताया है कि प्रशांत किशोर ने इससे इनकार कर दिया है. उन्होंने लिखा है- हम उनके प्रयासों और पार्टी को दिए उनके सुझावों की सराहना करते हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट