ताजा खबर

जेल प्रहरी को चकमा देकर जिला अस्पताल में भर्ती कैदी फरार
26-Apr-2022 3:10 PM
जेल प्रहरी को चकमा देकर जिला अस्पताल में भर्ती कैदी फरार

घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 अप्रैल।
आज सुबह प्रहरी को चकमा देकर जिला अस्पताल में भर्ती कैदी   फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोड़ला थाने में रायपुर-जबलपुर मार्ग पर पुलिस ने 4 मार्च को तीन गांजा तस्करों पर एनडीपीसी एक्ट के 20 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया था। आरोपियों में दुखी श्याम दींगल बाघा डोंगरी थाना गोछापड़ा जिला कंधमाल ओडिशा, ज्योति कांत दींगल डिमरीगुड़ा थाना गोछापड़ा जिला कंधमाल ओडिशा तीसरा पालस आमश कामिनी पहर थाना फिरागिया जिला कन्धमाल ओडिशा को गिरफ्तार किया गया, इनमें से दुखीराम दंगल पेट ने दर्द की शिकायत की जिस पर शनिवार से जिला चिकित्सालय में भर्ती था, जो मंगलवार की सुबह 4 बजे जेल प्रहरी को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

एएसपी मनीषा ठाकुर राव ने बताया कि आरोपी के भागने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जिले के स्थानों में नाकाबंदी कर दी गई थी और आरोपी के भागने की सूचना सीमावर्ती थाना क्षेत्र में भेज दिया गया। पुलिस के जवान फरार कैदी की तलाश में जुट गए थे। आरोपी पौड़ी की ओर भाग रहा था, उसी दौरान धर दबोचा गया।


अन्य पोस्ट