ताजा खबर

इसे नहीं मालूम वो क्या कर रहा
26-Apr-2022 2:35 PM
इसे नहीं मालूम वो क्या कर रहा

रायपुर, 26 अप्रैल।  कांग्रेस ने मंगलवार को रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 से अधिक ट्रेने बंद करने के विरोध में था। दो मासूम भी इस भीड़ का हिस्सा बने। कांग्रेस ने उन्हें नहीं, उनकी माताओं को बुलाया था। चिलचिलाती धूप में मांओ ने इन्हें भी ले आया। प्रदर्शन के अगुवा नेता, समय के पाबंद कब होते हैं। देर से आए नेताजी के इंतजार में दोनों मासूम झंडा लहराते रहे।

बहरहाल, पीसीसी के अध्यक्ष मोहन मरकाम विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पहले नारेबाजी प्रदर्शन किया। फिर डीआरएम से चर्चा में ट्रेनों को बंद करने का विरोध किया। ऐसा ही विरोध राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक शैलेष पांडे ने भी गत दिवस बिलासपुर में किया। अग्रवाल ने तो टे्रने चालू न होने पर अधिक नाकेबंदी की चेतावनी रेलवे को दी है। आप पार्टी ने भी ट्रेने बंद करने का विरोध किया है। तस्वीर / 'छत्तीसगढ़'

 


अन्य पोस्ट