ताजा खबर

स्पेल-बी मुकाबले में भिलाई की दिव्यांजलि प्रदेश में अव्वल
26-Apr-2022 1:02 PM
 स्पेल-बी मुकाबले में भिलाई की दिव्यांजलि प्रदेश में अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
रायपुर, 26 अप्रैल।
हर बरस राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अंग्रेजी के हिज्जों  के एक मुकाबले में भिलाई की छात्रा दिव्यांजलि द्वादशी प्रदेश में अव्वल आई है। दुनिया भर के अंग्रेजी भाषी देशों में स्पेल-बी नाम से मुकाबला होता है जिनमें बच्चों को अंग्रेजी के मुश्किल शब्दों के हिज्जे बताने होते हैं। अमरीका में भी ऐसे मुकाबलों में भारतवंशी बच्चों को अक्सर ही ईनाम मिलते हैं।

भारत का यह नेशनल स्पेल-बी मुकाबला हर प्रदेश में स्कूल स्तर से शुरू होता है, और फिर वह जिला स्तर पर होकर प्रदेश स्तर तक जाता है, और फिर राष्ट्रीय मुकाबला होता है। दिव्यांजलि को राष्ट्रीय मुकाबले में 32वां स्थान मिला, और प्रदेश के मुकाबले में वह अव्वल रही।
दिव्यांजलि प्रदेश के आईपीएस अधिकारी डी.रविशंकर और योग प्रशिक्षिका ललिता द्वादशी की बेटी है। वह पियानो पर पश्चिमी शास्त्रीय संगीत की छात्रा है, और गिटार भी सीख रही है। इसके साथ-साथ वह रूबिक क्यूब हल करने में भी बहुत ऊंचे दर्जे तक पहुंच गई है।


अन्य पोस्ट