ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 अप्रैल। मुख्यमंत्री के आदेश के विपरीत शहर के होटलों में हुक्का बार संचालित हो रही है और पुलिस की कार्रवाई ठंडी पड़ी हुई है। पुलिस की पोल खुल गई जब एक व्यापारी को होटल के कर्मचारियों ने हुक्का बार का वीडियो बनाने पर पीट दिया।
कोरिया खोंगापानी के व्यापारी शेख वसीम किसी काम से रायपुर जा रहे थे। वे कार बिगड़ जाने के कारण शनिवार को पुराना बस स्टैंड के पास स्थित होटल हैवंस पार्क में रुक गए थे। रात 11 बजे वे जब खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे तो देखा कि वहां पर एक टेबल में हुक्का पिलाया जा रहा है। व्यापारी ने इसकी वीडियो शूट कर ली और मैनेजर से शिकायत की। सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार इस पर मैनेजर और दूसरे कर्मचारी उस पर टूट पड़े। उन्होंने मारपीट करते हुए व्यापारी से मोबाइल छीनकर उसे तोड़ दिया।
पुलिस ने होटल के कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है, लेकिन व्यापारी ने होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।


