ताजा खबर

नौकरी दिलाने के नाम पर की 15 लाख रुपए की ठगी, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र
26-Apr-2022 10:58 AM
नौकरी दिलाने के नाम पर की 15 लाख रुपए की ठगी, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 अप्रैल। औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर तखतपुर के दो युवकों से 15 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

शिकायत के मुताबिक तखतपुर इलाके के‌ ढनढन के जगमोहन कौशिक को उसके परिचित मंशाराम पाटले और दीपक पांडे ने आश्वस्त किया कि तमनार स्थित आईटीआई में पदस्थ नीरज लाल और कुलदीप सिंह ठाकुर उसकी नौकरी सहायक ग्रेड 3 के पद पर लगवा सकते हैं। दोनों परिचितों ने जिला पंचायत बिलासपुर के सामने कुलदीप और नीरज से उनका परिचय कराया। जगमोहन से उन्होंने 5 लाख रुपए लिए और एक नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद जिला अस्पताल में सर्विस ज्वाइन कराने के नाम पर मेडिकल कराया। इसी तरह एक अन्य युवक अमित तिवारी से भी उन्होंने 10 लाख रुपए की वसूली की और उनको भी फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। जब दोनों ज्वाइनिंग करने जब आईटीआई तमनार पहुंचे तो पता चला कि उनको फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कुल 15 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है।


अन्य पोस्ट