ताजा खबर
1122 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अप्रैल। रविवार को जिले में 23 केंद्रों में पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इस चयन परीक्षा में जिलेभर से 4752 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया और 1122 अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में महासमुंद जिले से संबंधित प्रश्न भी पूछा गया, जिसमें राज्य में 1930 के जंगल सत्याग्रह के समय दयावती ने किस स्थान के जंगल सत्याग्रह में एसडीओ को तमाचा मारा था। इसके लिए विकल्प के तौर पर रूद्री, तमोरा, पोंडी और नगरी सिहावा दिया गया था। जिसमें से तमोरा सही उत्तर है। तमोरा महासमुंद जिले का एक प्रतिष्ठित ग्राम है,जहां पर दयावती ने अंग्रेज अधिकारी को तमाचा मारा था और जेल भी गई थीं।
इसी तरह से परीक्षा में राज्य के सामान्य ज्ञान में पूछे गए कई प्रश्नों ने उलझाया, जिसमें ओन्हारी का मतलब और अन्य प्रश्न शामिल रहे। करंट अफेयर्स में हाल ही में शुरू हुए योजनाओं, कोरोना काल में सेवा देने वाले राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर, आगामी ओलंपिक का स्थान, पद्मश्री पाने वाले छग के कलाकारों के नाम भी पूछे गए थे।
महासमुंद जिले के 23 केंद्रों में आयोजित पटवारी चयन परीक्षा में कुल 5874 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था, लेकिन इनमें से सिर्फ 4752 ने ही परीक्षा दी और 1122 अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के लिए महासमुंद ब्लॉक में 18 केंद्र और बागबाहरा ब्लॉक में 5 केंद्र बनाए गए थे। इनमें सर्वाधिक अनुपस्थिति वाला केंद्र बागबाहरा रहा। यहां के शासकीय कॉलेज में 400 में से कुल 293 ने ही परीक्षा दी और 107 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से सभी केंद्रों में कई परीक्षार्थी अनुपस्थित ही रहे हैं। जानकारी अनुसार इस परीक्षा में थोड़े कठिन प्रश्न पूछे गए थे। हालांकि कंप्यूटर और गणित से अच्छे सवाल भी पूछे गए थे।


