ताजा खबर

ट्रेनों को रद्द करने का फैसला 3 दिन में वापस लेने का अल्टीमेटम दिया आम आदमी पार्टी ने
25-Apr-2022 6:04 PM
ट्रेनों को रद्द करने का फैसला 3 दिन में वापस लेने का अल्टीमेटम दिया आम आदमी पार्टी ने

बिलासपुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली अनेक मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को एक माह से अधिक समय के लिए बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज जोनल मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया और महाप्रबंधक के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला और अनेक कार्यकर्ताओं की ओर से महाप्रबंधक को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ मैं आम जनता के सफर के लिए रेल सबसे सुगम साधन है। दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग स्वास्थ्य सुविधा, पढ़ाई, परीक्षा, शादी, तीर्थ यात्रा आदि बेहद जरूरी कामों के लिए बिलासपुर, रायपुर व अन्य बड़े शहरों में आना-जाना करते हैं। एसईसीआर जोन भारतीय रेलवे को कमाई देने वाला सबसे बड़ा रेल खंड है। इसके बावजूद पिछले कुछ वर्षों से इस क्षेत्र की सवारी गाड़ियां नियमित रूप से नहीं चलाई जा रही हैं।

वर्तमान में अचानक लगभग 23 गाड़ियां फिर से रद्द की गई हैं, जिससे जनता आक्रोशित है। यह कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। अतः आपसे अनुरोध है कि सवारी गाड़ियों को रद्द करने के निर्णय को अगले 3 दिनों में वापस लें और सारी ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से प्रारंभ करें। अन्यथा आम आदमी पार्टी जीएम ऑफिस का घेराव व रेल रोको आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।


अन्य पोस्ट