ताजा खबर

वृक्षों की कटाई छंटाई करने जा रहे श्रमिक को दंतैल ने कुचलकर मारा
25-Apr-2022 9:57 AM
 वृक्षों की कटाई छंटाई करने जा रहे श्रमिक को दंतैल ने कुचलकर मारा

महासमुंद, 25 अप्रैल। जिले के रवान परिक्षेत्र में वृक्षों की कटाई छंटाई करने के लिए जा रहे एक श्रमिक को आज सुबह साढ़े 7 बजे दंतैल ने कुचलकर मार दिया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजे जंगल में पेड़ों के तने काटने और फेंसिंग तार की बाड़ लगाने दयाराम घर से निकला था। वह जंगल के कक्ष क्रमांक 185 में कार्य स्थल पर पहुंचकर काम की शुरुआत कर ही रहा था कि एक दंतैल आ धमका। काम में तल्लीन दयाराम को हाथी के आमद की भनक भी नहीं लगी और हाथी ने उसे पटक पटक कर मार डाला। जंगल में इसी काम के लिए गए अन्य ग्रामीणों ने घटना की खबर गांव में दी। दया राम पिता बुड़हान जाति गांड़ा उम्र 55 साल के शव को वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में जंगल से उठाकर जिला अस्पताल महासमुंद के चीर घर में लाने की तैयारी जारी है। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मालूम हो कि पिछले सात सालों में हाथियों से यह 28 वीं मौत है। हर बार की तरह वन विभाग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कह रहा है।

वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत का कहना है कि रवान वन परिक्षेत्र का कक्ष क्रमांक 185 महासमुंद और बलौदा बाजार दोनों जिले में आता है। यह इलाका वन विकास निगम के अधीन है। कुछ दिनों पहले यहां दो दंतैल विचरण कर रहे थे। हफ्ते भर से दोनों महासमुंद के अछोली खार में मूवमेंट कर रहे थे। क्षेत्र के जंगल में इन दिनों पेड़ों के अनावश्यक तने आदि काटने और  आवश्यक पेड़ों को तार घेरे के ज़रिए सुरक्षित रखने का काम मजदूर कर रहे हैं। अचानक दंतैल के इस क्षेत्र में आमद से यह घटना घटी है।

 


अन्य पोस्ट