ताजा खबर

पामेड़ के धर्माराम कैंप के पास मुठभेड़
24-Apr-2022 10:50 PM
पामेड़ के धर्माराम कैंप के पास मुठभेड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  24 अप्रैल।
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की खबर। पामेड़ के धर्माराम कैम्प में फायरिंग की खबर। कैम्प पर नक्सलियों द्वारा BGL दागे जाने की भी मिल रही सूचना। करीब 15-20 मिनट तक चली दोनों तरफ से गोली बारी। आधिकारिक पुष्टि नहीं, विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर। पामेड़ थानाक्षेत्र का मामला।


अन्य पोस्ट