ताजा खबर
रायपुर, 24 अप्रैल। किसान नेता राकेश टिकैत ने एन आर डी ए प्रशासन की कार्रवाई को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कहा है कि वे 27 को दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं और उस दौरान सरकार से भी चर्चा करेंगे। टिकैत ने कहा है कि आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ की,और छत्तीसगढ़ में न् GVयू रायपुर,एक जगह जहां पर किसानों की बहुत सी ज़मीन उसमें जा रही है नया रायपुर बस रहा है, वहाँ पे किसानों का धरना चला हुआ है,और काफ़ी दिन से किसानों का धरना चल रहा है, किसानों की डिमांड वहाँ पर है, सरकार से भी बैठकर उनकी बातचीत हुई है। अभी 27 और 28 अप्रैल को हम रायपुर में रहेंगे।वहाँ जहां धरना चल रहा जहां पंचायत स्थल है वहाँ पंचायत करेंगे, सरकार उनको तंग ना करे।पुलिस प्रशासन के दबाव से उनको तंग ना करे।उन किसानों से भी बात करेंगे और बैठ कर सरकार से भी बातचीत करेंगे।दो दिन रहेंगे तो सरकार से भी बात करेंगे और किसानों से भी, एक इसका रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे,पुलिस प्रशासन वैसे किसानों को तंग ना करे,हम वहाँ दो दिन के लिए आ रहे हैं, सभी किसान संगठित होकर शांतिपूर्ण तरीक़े से बैठे और सरकार से बातचीत का एक रास्ता निकाल लें”इस वीडियो के जारी होने के पहले तक यह सूचना थी कि, भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत केवल एक दिन के लिए आ रहे हैं पर अब उन्होने खुद स्पष्ट किया है कि वे दो दिन आंदोलित किसानों के साथ रहेंगे और सरकार से भी बात करेंगे।


