ताजा खबर

दिल्ली के मंदिर को ढहाने के ख़िलाफ़ ‘आप’ नेता का धरना, कहा- बीजेपी का गुंडा राज यहां तक आ पहुंचा
24-Apr-2022 8:36 AM
दिल्ली के मंदिर को ढहाने के ख़िलाफ़ ‘आप’ नेता का धरना, कहा- बीजेपी का गुंडा राज यहां तक आ पहुंचा

photo/Twitter


 

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में एक मंदिर को ढहाने का आदेश दिया है.

कालकाजी से पार्टी की विधायक आतिशी ने नीलकंठ महादेव मंदिर के बाहर शनिवार को प्रदर्शन किया और वादा किया कि वो बीजेपी सरकार को इसे ढहाने नहीं देंगी.

आतिशी ने आरोप लगाया, “आम आदमी को डराने और धमकाने के लिए बीजेपी अब तक बहुत बुलडोज़र का इस्तेमाल करती आई है लेकिन अब उसका गुंडा राज यहां तक पहुंच गया है कि वे भगवान श्री राम तक को नहीं छोड़ रही है.”

“ये प्रदर्शन आम आदमी पार्टी की पहल नहीं बल्कि आम लोगों का ग़ुस्सा है, ये श्रीनिवासपुरी की महिलाओं के ज़रिए और दिल्ली की सभी जनता के ज़रिए बीजेपी के अन्याय के ख़िलाफ़ है, जिन्होंने किसी भी क़ीमत पर किसी को भी अपने धर्मस्थल पर हमला नहीं करने देने का संकल्प लिया है.”

इसके अलावा आतिशी ने ट्विटर परकेंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय का एक नोटिस साझा किया है जिसमें धार्मिक ढांचे को हटाने की बात कही गई है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बुलडोज़र का इस्तेमाल करके श्रीनिवासपुरी में न केवल मंदिर बल्कि करोड़ों लोगों की श्रद्धा भी ढहाएगी.

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी शनिवार शाम ट्वीट किया कि ‘बीजेपी चाहे कितनी भी ताक़त लगा ले, आम आदमी पार्टी मंदिर पर बुलडोज़र नहीं चलने देगी.’ (bbc.com)


अन्य पोस्ट