ताजा खबर

ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत, भीड़ ने लगाई आग
23-Apr-2022 10:05 PM
ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत, भीड़ ने लगाई आग

रायपुर, 23 अप्रैल। तिल्दा में  आज शाम एक  घटना में  तेज रफ्तार ट्रक ने 10 साल की साइकिल सवार बच्ची को ठोकर मार दी है। इस घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया लेकिन जहां बच्ची की मौत हो गई.इस दौरान वहां मौजूद भीड़  ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। साथ ही पुलिस के सामने ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह ट्रक को लेकर थाने पहुंच रही थी, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने थाने पास ही ट्रक में आग लगा दिया।


अन्य पोस्ट