ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल। केंद्र सरकार की नई अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश के 21 अन्य उत्पादकों के साथ एथेनाल खरीदी का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इन उत्पादकों से कहा है कि वे अगले छह माह के भीतर अपने प्लांट में निर्देशित उपाय कर ले तो खरीदी की जा सकती है। केंद्र इस समय छत्तीसगढ़ की 6 यूनिट से ही एथेनाल खरीद रहा है।
ये प्लांट जरूरत पूरी नहीं कर पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ को साल भर में 23.43 करोड़ लीटर की जरूरत है। इसे देखते हुए ही राज्य सरकार ने 21 अन्य उत्पादकों से भी खरीदी करने दबाव बनाया था। अब केंद्र ने ताजा आदेश के बाद अक्टूबर से इन प्लांट से भी खरीदी हो सकेगी। बता दें कि अभी डीजल, पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनाल मिलाने की अनुमति दी गई है। 2025 तक 20 प्रतिशत,और 2030तक 30 प्रतिशत मिलावट की अनुमति दी जानी है।


