ताजा खबर

'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती देने वाली सांसद ने अब क्या-क्या कहा?
23-Apr-2022 4:44 PM
'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती देने वाली सांसद ने अब क्या-क्या कहा?

उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान करने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ऐसा नहीं कर सकी हैं. पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें नोटिस दिया था.

अब वो न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बरसती नजर आईं.

नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने बड़े मुद्दों को छोड़कर लोगों को निशाना बनाने और आरोप लगाकर जेल भेजने पर ध्यान केंद्रित कर रखा है.

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.

अमरावती से आकर नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा मुंबई में खार इलाके में अपने घर में रुके हुए हैं. सुबह से ही उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता नज़र आ रहे हैं. ये कार्यकर्ता नवनीत राणा और रवि राणा के ख़िलाफ़ जमकर नारे भी लगाते नज़र आए.

दूसरी तरफ, शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का दावा है कि नवनीत राणा और रवि राणा का ये ऐलान महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है.

पाटिल का कहना है कि नवनीत राणा और रवि राणा राज्य सरकार की इमेज बिगाड़ना चाहते हैं और माहौल को ख़राब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''अगर हनुमान चालीसा करना है तो वो अपने घर पर भी कर सकते थे, मातोश्री के बाहर करने की क्या ज़रूरत है.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट