ताजा खबर

एक मई को कैबिनेट, तबादले पर रोक हट सकती है
23-Apr-2022 4:42 PM
एक मई को कैबिनेट, तबादले पर रोक हट सकती है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल
। एक मई को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है। बैठक सीएम हाउस में होगी। बैठक में तबादलों पर लगी रोक हटाए जाने के संकेत है। कोरोना के चलते वर्ष 2020-21 दो साल तक थोक में तबादले नहीं किए गए थे। केवल सीएम की समन्वय समिति की अनुमति से होते रहे हैं। अब सरकार पर बैन हटाने संगठन ने भी दबाव बनाया है। इसके बाद पिछले दिनों कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा था कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है। रोक हटने से तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले विभागीय मंत्री के अनुमोदन से हो सकेंगे।


अन्य पोस्ट