ताजा खबर

देखें VIDEO : हाथी ने एक व्यक्ति को दौड़ाया, वीडियो वायरल
23-Apr-2022 4:24 PM
देखें VIDEO :   हाथी ने एक व्यक्ति को दौड़ाया, वीडियो वायरल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल
। सिरपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात का वीडियो एक बार फिर से सामने आया है। सिरपुर मार्ग के कुकराडीह के पास एक जंगली हाथी ने बीच सडक़ पर एक व्यक्ति को दौड़ाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने जंगली हाथी के हमले की इस घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसे लोग ने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।

सिरपुर क्षेत्र में हाथियों ने तबाही मचा रखी है। हाथियों से क्षेत्र के जान-माल को बचाने विभाग और एक्सपर्ट हर कोशिश में है, बावजूद खौफ ऐसा कि लोग रतजगा कर रहे है। ग्रामीण पूछते फिर रहे हैं, कहां से आई यह मुसीबत।
हाथियों के बारे में यह भी जानिए

- हाथी लाल, काला कपड़े देखकर दौड़ाते है।
- धान और महुए की गंध उन्हें खींचती है।
- एक इलाके में कम से कम 25 साल रहते है।
- एक हाथी की खुराक रोज सवा क्विंटल है। 


अन्य पोस्ट