ताजा खबर

इफ़्तार पार्टी के अगले दिन अमित शाह को लेने हवाई अड्डे पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार
23-Apr-2022 2:15 PM
इफ़्तार पार्टी के अगले दिन अमित शाह को लेने हवाई अड्डे पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार

बिहार में आरजेडी की बुलाई इफ़्तार पार्टी में जाकर चर्चा का विषय बने सीएम नीतीश कुमार अगले ही दिन यानी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह को लेने ख़ुद हवाई अड्डे पहुंचे.

नीतीश कुमार ने गुलदस्ता देकर गृह मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं की बंद कमरे में भी मुलाक़ात हुई.

अमित शाह जगदीशपुर में सन् 1857 के विद्रोह के नायकों में से एक वीर कुंवर सिंह की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार दौरे पर हैं.

इससे पहले शुक्रवार को नीतीश कुमार बिहार में अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी आरजेडी की इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए थे और तेज प्रताप यादव ने दावा किया था कि उनके और सीएम के बीच सरकार बनाने को लेकर सीक्रेट बातचीत हुई है. उन्होंने कहा था कि बिहार में खेल होगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट