ताजा खबर
रायपुर-निगम के जोन क्रमांक 6:के जल विभाग के कर्मचारियों ने वार्ड क्रमांक 61 के रावतपुरा कॉलोनी फेस 1 एवं ओम विहार में आकस्मिक छापामार कार्यवाही कर 20 घरों में सीधे नल में पम्प लगाकर पानी खींचा जाना पाकर तत्काल टुल्लू पम्प का कनेक्शन काटकर सभी 20 टुल्लू पम्प जप्त कर लिये गये। . इसके साथ ही भविष्य के लिये सम्बंधित लोगों को पुनरावृति करने पर प्रक्रिया के तहत नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री एन. आर. चंद्राकर द्वारा दी गयी. आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार ग्रीष्म ऋतु के दौरान सभी पानी टंकियों के टेल एन्ड तक प्रेशर के साथ सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने छापामार कार्यवाही सभी 10 जोनों के जल विभाग की टीमों द्वारा आगे भी आकस्मिक छापामार कार्यवाही के माध्यम से सभी लोगों को गर्मी में टंकियों के टेल एन्ड तक पर्याप्त मात्रा में सुगमता से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के जनहितैषी उद्देश्य से निरन्तर जारी रहेगी.


