ताजा खबर

हार्दिक पटेल ने फिर कांग्रेस को घेरा और कहा- लॉलीपॉप पकड़ा दिया, लेकिन खाने का मौक़ा नहीं देते
22-Apr-2022 5:30 PM
हार्दिक पटेल ने फिर कांग्रेस को घेरा और कहा- लॉलीपॉप पकड़ा दिया, लेकिन खाने का मौक़ा नहीं देते

गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने एक बार फिर अपनी नाराज़गी जताई है. हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी नाराज़गी राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से नहीं है, उनकी नाराज़गी राज्य लीडरशिप से है. इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा- जो स्टेट लीडरशिप ईमानदारी से हमलोगों का उपयोग करना चाहे, वो आज तक नहीं हुआ है. मैंने पिछली बार भी कहा था कि गुजरात के अंदर हमलोगों ने इतनी मेहनत की. इतने लोगों को जोड़ा. हमने पार्टी ज्वाइन की थी, तो हमारा मक़सद यही था कि प्रदेश की जनता को श्रेष्ठ गुजरात देने का प्रयास किया जाए.

उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हो नहीं रहा है. इसी कारण हमने अपनी चिंता, अपनी बात हाई कमान तक पहुँचाने का प्रयास किया. हार्दिक पटेल ने उम्मीद जताई कि प्रदेश की उम्मीदों पर हाई कमान भी ठीक से फ़ैसला करेगा, ताकि आने वाले दिनों में यहाँ अच्छा काम हो सके. उन्होंने कहा- मैं तो मना कर रहा हूँ. मुझे कोई पद नहीं काम चाहिए. आपने मुझे वर्किंग प्रसिडेंट बनाया है, तो उसकी कोई ज़िम्मेदारी भी तो तय होनी चाहिए. सिर्फ़ लॉलीपॉप जैसा पकड़ा दोगे. लेकिन अगर लॉलीपॉप को खाने का भी मौक़ा नहीं दोगे, तो क्या होगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट