ताजा खबर

इस साल के अंत तक भारत और ब्रिटेन के बीच हो सकता है मुक्त व्यापार समझौता: पीएम मोदी
22-Apr-2022 5:21 PM
इस साल के अंत तक भारत और ब्रिटेन के बीच हो सकता है मुक्त व्यापार समझौता: पीएम मोदी

Twitter/PMO India


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उन्होंने भारत के साथ पांच क्षेत्रों (भूमि, समुद्र, वायु, अंतरिक्ष और साइबर) में अगली पीढ़ी के रक्षा सहयोग पर विस्तार से चर्चा की है.

उन्होंने कहा है कि ये इसलिए ज़रूरी है क्योंकि दोनों देश 'नए जटिल ख़तरों' से जूझ रहे हैं.

बोरिस जॉनसन का यह बयान उनकी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई द्विपक्षीय मुलाक़ात के बाद सामने आया है. इस बैठक के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने मीडिया को संबोधित किया है.

पीएम मोदी ने कहा, ''पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच विस्तृत सामरिक साझेदारी की स्थापना की और मौजूदा दशक में दोनों देशों के संबंधों को दिशा देने वाले एक महत्वाकांक्षी 'रोडमैप 2030' को भी लॉन्च किया था.

उन्होंने आगे कहा कि ताज़ा बातचीत में दोनों देशों ने उस रोडमैप पर हुई प्रगति का आकलन किया, और आगे के लिए कुछ लक्ष्यों को तय किया है.

पीएम मोदी के अनुसार, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को पूरा करने पर दोनों देश काम कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक इस समझौते को पूरा कर लिया जाएगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट