ताजा खबर

राजस्थान: बुलडोज़र से मंदिर तोड़ने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
22-Apr-2022 5:21 PM
राजस्थान: बुलडोज़र से मंदिर तोड़ने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

 

-मोहर सिंह मीणा

राजस्थान के अलवर ज़िले में एक मंदिर तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के बाद भाजपा अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं.

मंदिर तोड़ने के इस वायरल वीडियो के बारे में अलवर कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने बीबीसी को बताया, "राजगढ़ नगर पालिका चेयरमैन की सर्व साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण हटाने हैं. फिर चाहे इसमें मंदिर आएं या दुकानें. सर्व साधारण सभा की बैठक के मिनट्स हमारे पास हैं."

कलेक्टर नकाते ने बताया, "मंदिर की प्रतिमाओं को सम्मानपूर्वक दूसरी जगह स्थापित कर दिया गया है. मंदिर हटाने के दौरान किसी का विरोध नहीं था और यह निर्णय नगर पालिका का था."

नगर पालिका के निर्णय अनुसार राजगढ़ कस्बे में एक सड़क को साठ फीट चौड़ा करने के लिए दोनों ओर के मकान और दुकानें ध्वस्त की गईं. एक स्थानीय पत्रकार ने बताया है कि कार्रवाई से पहले लोगों को नोटिस भी दिए गए थे.

17 अप्रैल की कार्रवाई में मंदिर को बुलडोज़र से तोड़ा गया था. 22 अप्रैल को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया है.

भाजपा, कांग्रेस क्या-क्या कह रहे हैं?

राजगढ़ नगर पालिका के सभापति भाजपा से हैं. ऐसे में कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर हो गई है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में अलवर मामले पर कहा है, "भाजपा का वहां सर्वसम्मति से बोर्ड है. मंदिर हटाने के लिए पूरी तरह भाजपा ज़िम्मेदार है. सरकार होने के कारण हमारा दायित्व बनता है, हम कभी धार्मिक आस्था के साथ छेड़छाड़ नहीं करते. वो भाई से भाई को लड़ाकर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं. इनकी कथनी और करनी में अंतर है."

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा, "तीन सौ साल पुराने शिव मंदिर पर बुलडोजर चलता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसके बारे में कांग्रेस पार्टी के नेता अलग अलग बयानबाजी कर रहे हैं. मेरी जानकारी में आने के बाद मैंने अपनी पार्टी के पांच सदस्यों के डेलिगेशन को वहां भेजना तय किया है, जो अगले तीन दिन में रिपोर्ट देंगे."

भाजपा के राष्ट्रीय आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, "राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर... करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म."

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "18 अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ कस्बे में बिना नोटिस प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के मकानों और दुकानों पर बुलडोज़र चला दिया."

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने बीबीसी से फ़ोन पर बातचीत में कहा, "राजगढ़ की नगर पालिका के सभापति भाजपा से हैं. उन्होंने लोगों के घर तोड़े हैं. भारतीय जनता पार्टी का इतिहास रहा है मंदिर तोड़ने का, चाहे वो जयपुर में हो, अलवर में हो या अन्य किसी जगह पर हो. इन्हें राम राजनीति के लिए ही याद आते हैं. श्रद्धा के लिए नहीं.’’ (bbc.com)


अन्य पोस्ट