ताजा खबर

देखें VIDEO : ज्वेलरी दुकान में घुसे लुटेरे, मालिक को मारी गोली, घायल
21-Apr-2022 5:01 PM
देखें VIDEO : ज्वेलरी दुकान में घुसे लुटेरे, मालिक को मारी गोली, घायल

एक को भीड़ ने धर दबोचा, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 अप्रैल।
आज दोपहर सदरबाजार गोंडपारा में स्थित दीपक ज्वेलर्स में लूट की नीयत से घुसे तीन युवकों ने दुकान मालिक दीपक सोनी पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। वहां मौजूद भीड़ ने एक आरोपी को तुरंत धर दबोचा, जबकि उसके साथ आए दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है।

घटना गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है। दो मोटरसाइकिल सवार पर तीन व्यक्ति दीपक ज्वेलर्स के सामने पहुंचे और दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दुकान मालिक के पेट पर गोली लगी। यह शहर का व्यस्त इलाका है, जहां ज्वेलरी सहित दूसरी कई दुकानें हैं।

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों का ध्यान उस तरफ गया और उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और पुलिस के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपियों की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है। सीसीटीवी के फुटेज की मदद भी ली जा रही है। ज्वेलरी की दुकान से वे लूटपाट कर पाए या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। घायल दुकान मालिक दीपक सोनी को पेट में गोली लगी है। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 


अन्य पोस्ट