ताजा खबर

आज जयपुर में होगी IAS टॉपर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी
20-Apr-2022 12:25 PM
आज जयपुर में होगी IAS टॉपर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी

बताया गया कि शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खास मेहमानों की पूरी लिस्ट भी तैयार है. विवाह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि जयपुर के जिस पांच सितारा होटल में ये खास विवाह होना है, वहां के कर्मचारियों ने विवाह से जुड़ी जानकारी पर चुप्पी साध रखी हैं.

देश की पहली एससी महिला आईएएस टॉपर टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप गवांडे आज बुधवार को जयपुर में पांच सितारा होटल में विवाह करने जा रहे हैं. बताया गया कि शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खास मेहमानों की पूरी लिस्ट भी तैयार है.

विवाह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि जयपुर के जिस पांच सितारा होटल में ये खास विवाह होना है, वहां के कर्मचारियों ने विवाह से जुड़ी जानकारी पर चुप्पी साध रखी हैं.

इसके अलावा 22 अप्रैल को शहर में एक आलीशान वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है. जहां दोनों ने अपने खास दोस्तों को इनवाइट किया है.

मालूम हो कि टीना डाबी साल 2016 बैच की राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं, जबकि प्रदीप गवांडे 2013 बैच के अधिकारी हैं.

टीना डाबी अभी राजस्थान सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी ऑफ फाइनेंस, टैक्स के पद पर तैनात हैं जबकि प्रदीप गवांडे जयपुर में पुरातत्व और संग्रहालय के डायरेक्टर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आईएएस अधिकारियों की पहली मुलाकात कोरोना काल के दौरान हुई, जहां दोनों को जरूरी सामान से जुड़ी आपूर्ति का काम सौंपा गया था.

डाबी ने इंडिया टुडे को बताया था कि हम दोनों की मुलाकात कोरोना काल के दौरान हुई. यही समय था जब प्रदीप ने उनसे अपने प्यार का इजहार किया और डाबी उन्हें इनकार नहीं कर पाईं. बकौल टीना डाबी मैंने उनका लव प्रपोजल स्वीकार कर लिया.

उल्लेखनीय है कि 29 साल की टीना डाबी दूसरी बार विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं जबकि प्रदीप गवांडे अभी बैचलर हैं. डाबी ने इससे पहले अतहर आमिर उल शफी खान से शादी की, जो कुछ कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

टीना डाबी का रैंक एक था जबकि अतहर आमिर ने दूसरी रैंक हासिल की. ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों अच्छे दोस्त बने और साल 2018 में दोनों शादी कर ली.

मगर लंबे समय तक दोनों की शादी नहीं चल सकी. कपल ने साल 2021 में जयपुर के फैमिली कोर्ट के जरिए तलाक ले लिया था. (india.com)


अन्य पोस्ट