ताजा खबर

जहाँगीरपुरी हिंसा में मुख्य अभियुक्त के कनेक्शन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में बयानबाज़ी
20-Apr-2022 12:06 PM
जहाँगीरपुरी हिंसा में मुख्य अभियुक्त के कनेक्शन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में बयानबाज़ी

 

दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने जहाँगीरपुरी हिंसा के मुख्य अभियुक्त अंसार को बीजेपी का नेता बताते हुए ट्वीट किया है.

आप नेता आतिशी ने भी ऐसा ही दावा करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि बीजेपी को दिल्ली के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए. हालाँकि बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी पर ऐसा ही आरोप लगा चुके हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि अंसार आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है.

अब दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मांग की है कि जहाँगीरपुरी हिंसा में आम आदमी पार्टी की भूमिका की सघन जाँच होनी चाहिए. आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात भी की है. बीजेपी ने अब दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों का मुद्दा उठाया है. बीजेपी का कहना है कि रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए केजरीवाल सरकार पिछले पाँच सालों से अदालत को जवाब नहीं दे रही है.

आदेश गुप्ता ने कहा- केजरीवाल सरकार रोहिंग्या-बंग्लादेशियों की जाँच में क्यों नहीं कर रही सहयोग? रोहिंग्या-बंग्लादेशियों को मुफ़्त राशन देना बंद करे केजरीवाल सरकार. उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों के सामने आम आदमी पार्टी साज़िश रचकर भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास करती है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट