ताजा खबर

लुधियाना में एक झोपड़ी में लगी आग, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
20-Apr-2022 10:04 AM
लुधियाना में एक झोपड़ी में लगी आग, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

लुधियाना (पंजाब), 20 अप्रैल। पंजाब के लुधियाना जिले में एक झोपड़ी में बुधवार तड़के लगी आग में एक ही परिवार के सात सदस्य जिंदा जल गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने बताया कि मारे गए लोग प्रवासी मजदूर थे और हादसे के समय यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।

टिब्बा के थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि हादसे में एक दम्पति और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की वजह का भी अभी पता नहीं चल पाया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट