ताजा खबर
बांदा. यूपी के बांदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस की लापरवाही के चलते एक परिवार के मुखिया की जान चली गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीते 14 अप्रैल की शाम को जिले के प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर थाना गिरवा में रक्षा कलावा बांधने वाले पुजारी ने उनकी बेटी के साथ अभद्रता की थी. पीड़ित परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पिता ने कथित रूप से आत्मग्लानि के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
यह मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां माता विंध्यवासिनी का प्राचीन मंदिर है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी अपने भाई के साथ 14 अप्रैल की शाम मंदिर दर्शन के लिए गई थी. तभी मंदिर पर कलावा बांधने वाले पुजारी शिवम और कुबेर ने कथित रूप से मंदिर के पीछे घसीट कर उसके साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ की.
पिता ने तुरंत गिरवा थाना की शेरपुर चौकी को सूचना दी तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों के इस तरह छूट जाने से आहत बुजुर्ग पिता ने मौत को लगे लगा लिया.
बांदा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खत्री पहाड़ में घटी घटना में प्रार्थना पत्र मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में आईपीसी की धारा 354 और 306 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.


