ताजा खबर

गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी का लाल क़िले से भाषण
19-Apr-2022 11:35 AM
गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी का लाल क़िले से भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे.

'हिंदुस्तान' अख़बार लिखता है कि संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी नौवें सिख गुरु के प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर एक स्मृति सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. सरकार की ओर से कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिए जाने की तैयारी है.

इस मौके पर लाल क़िले में 400 'रागी' सिख संगीतकार शबद कीर्तन करेंगे. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के साथ मिलकर संस्कृति मंत्रालय इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाला है.

इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, बड़ी हस्तियां और विदेशों से भी लोग शामिल होंगे. आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तमाम आयोजन हो रहे हैं. उसी के बैनर तले यह कार्यक्रम भी किया जाना है.

अख़बार लिखता है कि माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के ज़रिए मोदी सरकार की यह कोशिश है कि सिख समुदाय को भी लुभाया जा सके. किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार पर सिख विरोधी रवैया अपनाने के आरोप लगे थे. इसके अलावा पंजाब विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.


अन्य पोस्ट