ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर: भड़काऊ आर्टिकल लिखने के आरोप में पीएचडी स्कॉलर गिरफ्तार
19-Apr-2022 10:39 AM
जम्मू-कश्मीर: भड़काऊ आर्टिकल लिखने के आरोप में पीएचडी स्कॉलर गिरफ्तार

 

जम्मू-कश्मीर में राज्य की जाँच एजेंसी ने रविवार को श्रीनगर में कश्मीर यूनिवर्सिटी के एक पीएचडी स्कॉलर को गिरफ्तार कर लिया.

उन पर भड़काने वाला लेख लिखने का आरोप है. पुलिस ने गिरफ्तार पीएचडी स्कॉलर की पहचान श्रीनगर के हमहामा के रहने वाले अब्दुल आला फ़ाज़ली के रूप में की है.

अब्दुल आला फ़ाज़ली को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. एजेंसी ने रविवार को आला फ़ज़ीली के श्रीनगर के हमहामा स्थित उनके घर पर छापा मारा.

पुलिस ने दावा किया है कि तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत उनके हाथ लगे हैं. आला फ़ाज़ली के घर पर छापेमारी के अलावा पुलिस ने जेल में बंद "द कश्मीर वाला" वेबसाइट के संस्थापक फहद शाह के घर और दफ्तर पर भी छापा मारा.

फहद शाह को हाल ही में पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए ) के तहत गिरफ्तार किया चुका है. फहद शाह पर तीन मामले दर्ज थे और दो मामलों में उनको पीएसए के तहत बंद होने से पहले ज़मानत मिली थी.

पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि आला फ़ज़ीली ने "द शैकल्स ऑफ़ स्लैवरी विल ब्रेक" शीर्षक से एक लेख लिखा था. पुलिस के मुताबिक ये उपद्रवी और भड़काऊ लेख है और इससे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू -कश्मीर में क़ानून-व्यवस्था बिगड़ सकती थी.

पुलिस के मुताबिक लेख युवाओं को हिंसा का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित करने और चरमपंथ का महिमामंडन के लिए लिखा गया है. इस लेख का मकसद अलगाववाद को बढ़ावा देना है.

पुलिस के मुताबिक़ आला फाज़िली का ये आर्टिकल "द कश्मीर वाला" में छपा था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है.

आला फ़ाज़ली कश्मीर यूनिवर्सिटी के फार्मास्यूटिकल फैकल्टी से पीएचडी कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार आला फ़ाज़ली को वर्ष 2021 तक भारत सरकर से फ़ेलोशिप के लिए हर महीने 30 हज़ार रुपए मिलते थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट