ताजा खबर
कांग्रेस एक 'संभावना रहित' दल, केवल अरविंद केजरीवाल भाजपा को चुनौती दे सकते हैं: आप
17-Apr-2022 9:05 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एक 'संभावना रहित' दल है और केवल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ही भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चुनौती पेश कर सकते हैं।
प्रशांत किशोर के कांग्रेस की बैठक में शामिल होने संबंधी सवाल के जवाब में आप के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'कांग्रेस एक संभावना से रहित दल है, जिसके जरिये कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सकता। अगर शून्य को किसी से भी गुणा किया जाए तो नतीजा शून्य ही रहता है।'
चड्ढा ने कहा, 'केवल एक ही व्यक्ति है जो भाजपा की चुनावी मशीन को मात दे सकता है और वह व्यक्ति है अरविंद केजरीवाल।' (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


