ताजा खबर

आज ईस्टर मिलन समारोह
16-Apr-2022 9:39 PM
आज ईस्टर मिलन समारोह

रायपुर,  16 अप्रैल। रविवार को शाम पांच बजे सेंट पॉल्स कथीड्रल ग्राउंड पर पास्टोरेट यूथ फ़ैलोशिप, सेंट पॉल्स कथीड्रल के तत्वेधान में ईस्टर मिलन समारोह और आनंद मेला का आयोजन किया गया है।  जिसमें विभिन्न प्रकार के फ़ूड स्टाल्स और बच्चों के लिए गेम्ज़ स्टाल्स होंगे। साथ ही
लाइव कॉन्सर्ट का भी आयोजन किया जा रहा है। जहाँ ईस्टर और एकता का संदेश और ज़बरदस्त गीत संगीत की प्रस्तुति ज़रूरत मिनिस्ट्रीस(बैंड) द्वारा दी जाएगी।  पी वाई एफ ने अपील की है कि आप सभी इसमें सम्मिलित हो कर कार्यक्रम का आत्मिक लाभ उठाएँ।


अन्य पोस्ट