ताजा खबर

दिल्ली के एक अस्पताल के नौवें माले से गिरकर मजदूर की मौत
16-Apr-2022 8:29 PM
दिल्ली के एक अस्पताल के नौवें माले से गिरकर मजदूर की मौत

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी के लालबहादुर शास्त्री अस्पताल (एलबीएच) की नयी इमारत में काम कर रहे 24-वर्षीय मजदूर की शनिवार को कथित तौर पर नौवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मृतक हरदेश उत्तर प्रदेश के भोजपुर गांव का निवासी है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रियंका कश्यप ने कहा, ‘‘शनिवार को कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन को अस्पताल से हरदेश के इमारत से गिरने और उसे भर्ती कराये जाने के बारे में सूचना मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह (मजदूर) एलबीएच की नयी इमारत में निर्माण कार्य कर रहा था। जब हमारी टीम अस्पताल पहुंची, तब घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था और उसका इलाज चल रहा था।’’

पुलिस ने कहा कि नौवीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गयी।

कश्यप ने कहा कि विभिन्न अंगों में जख्म के कारण घायल मजदूर ने दम तोड़ दिया और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट