ताजा खबर

खरगोन हिंसा: दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ चार नए केस दर्ज, अब तक कुल नौ मामले
15-Apr-2022 8:30 AM
खरगोन हिंसा: दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ चार नए केस दर्ज, अब तक कुल नौ मामले

मध्य प्रदेश के खरगोन में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना को लेकर कथित तौर पर ग़लत ट्वीट करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ चार और नए मामले दर्ज किए गए हैं.

इन चार नए मामलों के दर्ज होने के साथ ही दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ इस मामले में अभी तक कुल नौ मामले दर्ज हो चुके हैं.

पुलिस अधिकारियों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने लिखा है कि कथित तौर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज किये गए हैं.

दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने खरगोन सांप्रदायिक हिंसा पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर जो फ़ोटो शेयर की थी, वो दूसरे राज्य में घटित हुई किसी घटना की थी.

हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह ने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था.

इस संबंध में इंदौर में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह आख़िरी सांस तक सद्भाव के पक्ष में रहेंगे. भले ही उनके ख़िलाफ़ चाहे कितने ही मामले दर्ज हों. (bbc.com)


अन्य पोस्ट